आंगनबाड़ी पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप ,परिजनों का जमकर हंगामा ,आंगनबाडी ने आरोप बताया गलत
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।रटौल में एक आंगनबाड़ी केन्द्र पर राशन लेने गई महिला की आंगनबाडी से बहस हो गई। महिला ने आंगनबाडी पर थप्पड मारने का आरोप लगाते हुए परिजनों को बुलाकर हंगामा काटा। उधर आंगनबाडी कार्यकर्त्री ने आरोप को गलत बताया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया।
जूस बेचने वाले एक युवक का थूक मिलकर जूस बेचने का वीडियो वायरल
रटौल की महिला साजरिन सोमवार को आंगनबाडी केन्द्र पर राशन लेने पहुंची थी। बताया जाता है कि ,वहां उसकी आंगनबाडी कार्यकर्त्री से राशन देने को लेकर बहस हो गई। इसके बाद साजरिन ने आंगनबाडी पर थप्पड मारने का आरोप लगाते हुए अपने परिजनों को बुला लिया।वहीं परिजनों ने केन्द्र के सामने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। महिला साजरीन ने आंगनबाडी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। उधर हंगामा होता देख आंगनबाडी की तबीयत बिगड गई, उसको निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। शाम तक कस्बे के प्रबुद्ध लोग दोनों पक्षों के बीच फैसला कराने में जुटे थे।