वेद प्रचार समारोह में प्रपंच, पाखंड , ढोंग और अंधविश्वास से दूर रहकर श्रेष्ठ समाज के निर्माण का आह्वान

वेद प्रचार समारोह में प्रपंच, पाखंड , ढोंग और अंधविश्वास से दूर रहकर श्रेष्ठ समाज के निर्माण का आह्वान

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।मवीकला गांव में आर्य समाज वेद प्रचार समारोह का आयोजन हुआ । वानप्रस्थी राष्ट्रभक्त मुनि उर्फ बाबूराम आर्य के पुत्र अद्विक आर्य के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम महर्षि दयानंद बाल विद्यालय के प्रांगण हुआ।कार्यक्रम में वेद विद्वान संजय याज्ञिक द्वारा वैदिक प्रवचन किया गया, जिसमें आज के परिपेक्ष्य में आर्य समाज वेद विद्या और दयानंद की शिक्षा को समाज के लिए अति आवश्यक बताते हुए प्रपंच पाखंड ढोंग और अंधविश्वास से दूर रहकर श्रेष्ठ समाज के निर्माण हेतु जुट जाने का आह्वान किया ।

इस मौके पर विजयपाल राठी टीकरी ने अपने संबोधन में राष्ट्र के उत्थान के लिए वेद की शिक्षा को जरूरी बताते हुए ऐसे आयोजनों द्वारा बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण पर बल दिया ।ओमवीर आर्य रंछाड ने टूटते और बिखरते पारिवारिक रिश्तों पर चिंता जाहिर करते हुए आपस में प्रेम स्नेह और भाईचारे के साथ रहने की बात कही । सत्र दर सत्र चले इस आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और वेद प्रचार सुनते हुए धर्म लाभ उठाया । 

आर्य उपदेशक श्री नरेश निर्मल द्वारा वेदों की महिमा का गुणगान किया गया और सामाजिक सुधार के भजन सुना कर श्रोताओं को आनंदित किया। आर्य उपदेशक सहदेव सिंह बेधड़क के भजनों पर श्रोता जमकर झूमे। सहदेव बेधड़क द्वारा समाज में पनप रही कुरीतियां पर कटाक्ष करते हुए एक से एक समाज सुधार के उपदेश भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र वैदिक द्वारा किया गया। क्षेत्र की विद्वान प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और समाज में अग्रणी रहने वाले समाज के लिए समर्पित लोगों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें ओउम् की ध्वजा पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर राजेश सेठी प्रधान आर्य समाज मेरठ ,राजेंद्र सिंह पूर्व प्रधान आर्य समाज बागपत बृजपाल सिंह वर्तमान प्रधान बृजपाल सिंह प्रधान आर्य समाज बागपत रवि शास्त्री आर्यवीर दल प्रिंसिपल रामपाल सिंह आर्य प्रो सुरेंद्र पाल आर्य अशोक कुमार आर्य मंत्री आर्य समाज मवीकलां (उज्जवल) पुरोहित अजय कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे।