9 माह की मासूम मायसा अपहरण के 30 घंटे के भीतर ही बरामद, तीन गिरफ्तार
••बेटों की तबियत ठीक रखने की खातिर किसी की बेटी को गोद ले लो और पालो
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत ।थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल, सर्विलांस प्रभारी राकेश शर्मा एवं स्वाट टीम ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत 9 माह की अपहृता मासूम को 30 घण्टे में सकुशल बरामद करते हुए 2 अभियुक्ता सहित अन्य एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बुर्का भी बरामद किया गया।एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा किया है।
दरअसल दिनांक 3 अक्तूबर को थाना कोतवाली बड़ौत पर इसरार पुत्र नजीर अहमद निवासी ग्राम बावली पट्टी मौहलू ने तहरीर दी कि,अज्ञात बुर्के वाली औरत द्वारा वादी की बडी पुत्री उम्र करीब 10 वर्ष को बहला फुसला कर उसकी गोद से वादी की छोटी पुत्री उम्र करीब 9 माह को पुचकारते हुये अपनी गोद में लेकर चली गयी है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपहृता बच्ची को मात्र 30 घण्टे में सकुशल बरामद किया तथा 2 महिला अभियुक्ताओं सहित अन्य एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है ।जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक काला बुर्का बरामद हुआ है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बडौत पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं एक अभियुक्ता द्वारा पूछने पर बताया गया कि, मेरे 2 बेटे हैं, जिनकी आये दिन तबियत खराब रहती है। किसी ने मुझे बताया था, किसी लडकी को तुम गोद ले लो और उसे पालो ,तो ये तुम्हारे बच्चे सही रहेंगे। यह बात मैंने अपने भतीजे तुषार को बतायी। तुषार व मेरी बहन ने एक बच्ची देखकर मुझे बताया कि, मेरे घर के सामने एक छोटी बच्ची है, जिसको विडियो कॉल करके मुझे दिखाया जो मुझे बहुत पसंद आ गयी थी। मैने व मेरे भतीजे तुषार व मेरी बहन के द्वारा बच्ची का अपहरण करने की योजना बनाई तथा योजना के अनुसार मेरी बहन ने एक बुर्का पहनकर बच्ची का अपहरण कर लिया । जिसको लेकर मेरी बहन गोरीपुर मोड पर आ गयी थी, तुषार और मैं बच्ची को गोरीपुर मोड से लेकर चले गये थे।