एक पेड़ मां के नाम को सार्थक किया नौ देवियों की प्रतीक नौ छात्राओं ने, लिया संरक्षण का भी संकल्प
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। ग्रामीण एवं पर्यावरण विकास संस्थान मिशन समृद्धि एवं वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जल संरक्षण के लिए प्रसिद्ध कृष्णपाल सिंह सचिव ग्रामीण पर्यावरण विकास संस्थान के साथ महाविद्यालय के उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व विद्यालय की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं के साथ पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से नौ देवियों की प्रतीक बनी नौ छात्राओं ने वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया । इस अवसर पर समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, हमें मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम को सार्थक करने का भरपूर प्रयास करना चाहिए।वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों का संरक्षण भी अति आवश्यक है।
इस दौरान कु हर्षिका, कु अर्शी, कु उर्वशी, कु रिया ,कु खुशी, कु साक्षी, कु भारती, कु सोनिया ,कु हिना ने वृक्षारोपण किया। डॉ निर्मला,डॉ राखी अग्रवाल, श्रीमती शिल्पा वर्मा, श्रीमती ममता आर्य ,श्रीमती ममता देवी, प्रवीण कुमार, संजय सैनी, राहुल शर्मा नितिन वशिष्ठ, अश्विनी मानव, रामकिशोर, प्रेमवती, अनिल कुमार का विशेष सहयोग रहा।