अभियान जारी है :बडे व प्रसिद्ध ब्रांड से मिलते नाम वाली पानी की 2700 बोतलें एक गोदाम से जब्त
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। प्रसिद्ध कंपनी के मिलते जुलते नाम से पेयजल के धंधे सहित मिलावटी सामान रोकने के अभियान के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग को मिली बड़ी सफलता। की गई 2700 पानी की बोतलें जब्त।वहीं पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बागपत कस्बे में नकली पेयजल का बडा जखीरा पकड़ा ,जो हरियाणा से सप्लाई हो रहा था। पानी को मौके पर सील कर दिया गया , सहायक खाद्य आयुक्त मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम को पता चला था कि, नगर की न्यू कालोनी में बड़े ब्रांड से मिलते जुलते नाम वाली पानी की बोतलों का बड़ा जखीरा है। की गई कार्रवाई के दौरान सिद्ध बली ट्रेडर्स के गोदाम पर की गई छापेमारी में 2700 पानी की बोतलें जब्त की गई तथा पानी का सैंपल भी लिया गया।
खाद्य विभाग को गोदाम मालिक पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी या कंपनी से प्राप्त कोई बिल भी भी नहीं दिखा सके। फिर भी पता चला है कि, यह पानी की बोतलें हरियाणा से सप्लाई करने आते थे, लेकिन पिछले तीन- चार दिन से सप्लाई भी नहीं हो रही है।
दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जनपद के लोगों से आह्वान किया है कि, किसी भी खाद्य सामग्री में कोई भी आपत्ति है, तो वह खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को तत्काल सूचित करें, खाद्य पदार्थों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होने दी जाएगी तथा तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।