नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण पर  नुक्कड़ नाटक व पिलाना के कालेज में पूजा पंवार बनी एक दिन को प्रधानाचार्या

नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण पर  नुक्कड़ नाटक व पिलाना के कालेज में पूजा पंवार बनी एक दिन को प्रधानाचार्या

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।मिशन शक्ति अभियान के तहत तहत पांचवें चरण में पिलाना गांव में स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका पूजा पंवार को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या का दायित्व सौंपा गया, वहीं कालेज की छात्रा कु प्रियंका को उप प्रधानाचार्या नियुक्त किया गया।

प्रधानाचार्या की भूमिका में पूजा पंवार ने प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों और छात्राओं को संबोधित करते हुए नारी सशक्तिकरण की महत्ता पर बल दिया। बताया कि ,समाज में लैंगिक समानता के बिना प्रगति असंभव है, और इस दिशा में महिलाओं को नेतृत्व के अवसर प्रदान करना अत्यावश्यक है। प्रधानाचार्या पूजा पंवार ने आत्मनिर्भरता व महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के महत्व पर भी चर्चा की। 

इस दौरान प्रार्थना सभा में छात्राओं ने प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, जिसमें लैंगिक समानता पर विशेष ध्यान दिया गया। नाटक के माध्यम से छात्राओं ने समाज में व्याप्त लैंगिक असमानता को उजागर करते हुए इसके समाधान के प्रति जागरूकता फैलाई।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सत्यवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस सप्ताह को 'शक्ति सप्ताह' के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान नारी नेतृत्व और सशक्तिकरण पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को विद्यालय की अध्यापिका राधापाल को प्रधानाचार्या बनाया जाएगा, जबकि रोशनगढ़ की निवासी खुशी, पुत्री प्रवीण को भी विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया जाएगा।आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। गणित के सहायक अध्यापक अमित कुमार और कंप्यूटर विज्ञान के सहायक अध्यापक रोहित ने कार्यक्रम की सफलता में अहम भूमिका निभाई।