रटौल में नाला निर्माण के विरोध में पीडितों का प्रदर्शन,गरीबों के न तोड़े जायें मकान

रटौल में नाला निर्माण के विरोध में पीडितों का प्रदर्शन,गरीबों के न तोड़े जायें मकान

••नाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाए जाने का भी लगा आरोप

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। रटौल में पानी की निकासी एक बड़ी समस्या है । उसके समाधान के लिए किये जा रहे नाला निर्माण में सैकड़ों लोगों के मकान नाले की सीमा में आने से उन्हें तोड़ने के लिए निशान लगाये गये है, जिसके विरोध में पीड़ित परिवारों ने प्रर्दशन करते हुए गरीबों के घर न तोड़ने की मांग की है। 

रटौल में पानी की निकासी के लिए रटौल- लोनी मार्ग पर पूर्वी यमुना नहर से गंदे नाले तक एक अन्य नाले का निर्माण किया जा रहा है ,जिसकी पैमाईश नगर पंचायत रटौल द्वारा की गयी है। पैमाईश में सैकड़ों लोगों के मकान पीडब्ल्यूडी की जमीन में आ रहे हैं, जिसकी पैमाईश करने के बाद नगर पंचायत रटौल ने सभी मकान मालिकों को तीन दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा है । अब इसी मुद्दे को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है। मगंलवार को सभासद मोसिन मलिक और समाज सेवी रजाहसन के नेतृत्व में लोगों ने एक प्रदर्शन किया ,जिसमें समाजसेवी रजाहसन ने कहा कि, गरीब परिवार बेघर हो जायेंगे, इन्हें न तोड़ा जाये या इन लोगों को कुछ माह का समय दिया जाये । उधर सभासद मोसीन मलिक ने कहा कि, प्रशासन द्वारा जो पैमाईश की गयी है, उसे कम किया जाये । 

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चैयरमैन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, वह लोगों को बेघर करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि, नाले का निर्माण घटिया सामग्री से किया जा रहा है, वहीं पैमाईश की गलत की गयी है तथा नूरबाग के समीप गलत पैमाईश से नाला निर्माण किया गया है। प्रर्दशन करने वालो में मोसीन, रजाहसन,अनवर,जमालू,कल्लू,शहजाद,बब्बू,यासीन,अफसार,रजाक,आशू फाजिल आदि मौजूद रहे।