जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर कन्याओं के चरण प्रक्षालन से लेकर तिलक, चुनरी, प्रसाद और उपहार वितरित

••कन्याएं हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा, इनका आदर एवं सम्मान करना हमारा कर्तव्य :जितेंद्र प्रताप सिंह

जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर कन्याओं के चरण प्रक्षालन से लेकर तिलक, चुनरी, प्रसाद और उपहार वितरित

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत।मिशन शक्ति फेज 5 के तहत व अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत सचिवालय सरूरपुर कला में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विशेष कन्या पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और  बड़ी श्रद्धा व आदर के साथ कन्याओं के चरण प्रक्षालित किए। इस दौरान कन्याओं को तिलक लगाकर चुनरी भी ओढाई गई। उन्होंने कन्याओं का पूजन कर अपने हाथों से प्रसाद परोसा और उपहार देकर सभी कन्याओं के प्रति कृतज्ञता जताई।

जिलाधिकारी ने कहा कि, कन्याएं हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा हैंं और उनका आदर एवं सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने समाज में कन्याओं के प्रति आदर एवं समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के महत्व पर भी जोर दिया।जिलाधिकारी के निर्देशन में आज जनपद के 1338 आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि, समाज में कन्याओं के प्रति सम्मान एवं स्वीकृति की भावना को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है, जिससे हर किसी को प्रेरणा लेनी चाहिए ।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री आदि उपस्थित रही।