छात्र-छात्राएं सावधानी से कंप्यूटर एवं मोबाइल का प्रयोग करें .दीपक गोयल.
लायंस क्लब द्वारा आई सपोर्ट मशीन से 210 बच्चों की आंखों की जांच ,65 को विशेष इलाज की सलाह
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | लायंस क्लब अग्रवाल मंडी 321सी 1 के मंडल अध्यक्ष एमजेएफ ला रजनीश गोयल के आह्वान पर रॉयल पब्लिक स्कूल टटीरी में 210 छात्र-छात्राओं की जादुई आई सपोर्ट मशीन से डॉ दीपक शर्मा ने गहनता से जांच की ,जिसमें 65 छात्र छात्राओं की आंखों को अभिभावकों के माध्यम से विशेष जांच कराकर इलाज कराने की सलाह दी गई | बताया कि,अभिभावक चाहें तो लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र में प्रत्येक दिन 4 बजे के बाद निशुल्क जांच एवं इलाज करा सकते हैं |
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दृष्टिदूत लॉ अभिमन्यु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि, प्रत्येक 6 माह में आंखों की जांच अवश्य कराएं | जॉन चेयरमैन लॉ दीपक गोयल ने कहा कि, मोबाइल एवं कंप्यूटर का प्रयोग आवश्यक होने पर ही करें ,क्योंकि अधिक प्रयोग से आंखों में विकार बढते हैं | वहीं डॉ दीपक शर्मा ने भोजन में हरी सब्जियां एवं फल प्रयोग करने की सलाह दी |
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू लता ने लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की निशुल्क सेवाओं की सराहना की और अभिमन्यु गुप्ता एवं डॉक्टर्स टीम का धन्यवाद किया | इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष ला संदीप अग्रवाल व सचिव पंकज गुप्ता ने बताया कि, प्रत्येक सप्ताह 2 विद्यालयों में आई सपोर्ट मशीन द्वारा छात्र-छात्राओं की निशुल्क जांच की जा रही है | इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर उत्तम कुमार ,श्रीमती दीपिका,श्रीमती नेहा तिवारी एवं मनोज त्यागी ने उपस्थित होकर सहयोग किया |