ज्ञात वाहन की टक्कर से 12 सींघ वाले हिरन की हुई दर्दनाक मौत।

ज्ञात वाहन की टक्कर से 12 सींघ वाले हिरन की हुई दर्दनाक मौत।

सूचना पर पहुंची पुलिस वन रेंजर व डॉक्टर ने शव को परीक्षण के लिए भेजा। 

बछरावां रायबरेली। स्थानीय थाना क्षेत्र की चौकी थुलेडीं के  हरदोई ग्राम सभा की सरहद अंतर्गत बीते दिवस अज्ञात वाहन की टक्कर से 12 सींघ वाले हिरन की हुई मौत। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस व वन विभाग की टीम ने हिरन के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार दोपहर के लगभग 12 बजे के आसपास खेत काट रहे मजदूर व राहगीरों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की है हरदोई ग्राम सभा के चुनौउटा कुआं के पास एक हिरन मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। खबर आग की तरह चारों ओर फैल गई ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना तत्काल पुलिस व वन विभाग के अधिकारी को दी गई ।जानकारी होते ही चौकी इंचार्ज कृष्ण चंद्र, विपिन कुमार कौशलेंद्र एवं वन विभाग कर्मी डॉक्टर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर  हिरन के शव को कब्जे में कर कारवाही पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही ग्रामीणों की माने तो इधर काफी दिनों से कुछ हिरन दिखाई पड़ते हैं जिसमें 12 सींघ वाले भी हैं उन्होंने बताया कि हरदोई क्षेत्र के आसपास हिरनो की संख्या बढ़ रही हैं  ये कहां से आए कैसे आए यह तो जानकारी नहीं हो सकी लेकिन खेत जाने वाले किसान वह मजदूरों ने उन्हें देखा है। वैसे भी कम मात्रा में दिखने वाले हिरन की मौत पर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।