संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव
सरेनी रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब फांसी से लटकते हुए अधेड़ का शव मिला। ज्ञात हो कि शुक्रवार के दिन क्षेत्र के ग्राम पुरे सुकरू मजरे कुटिया हैतमाली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में बबूल के पेड़ से 22 वर्षीय युवक का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला शव देख लोगों में कानाफूसी शुरू हो गई जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना हुई तो परिजनों में अफरा-तफरी मच गई वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है मृतक परसादी पुत्र रति पाल था वहीं इस घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।