गुरुकुल महाविद्यालय ने गरीब बेसहारा लोगों को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वितरण किए कंबल

गुरुकुल महाविद्यालय ने गरीब बेसहारा लोगों को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वितरण किए कंबल

महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के पुरासी गांव स्थित गुरुकुल महाविद्यालय ने वर्तमान समय में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए बेसहारा गरीब विधवा दिव्यांगो की मदद गुरुकुल संस्था द्वारा लगातार की जा रही है। कुसमहुरा गांव के खेमा बाबा मोनी दास की कुटी पर मकर संक्रांति पर्व पर गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किया।कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभी ने गुरुकुल संस्था के इस कार्य की जमकर सराहना की लोगों ने गुरुकुल महाविद्यालय को हृदय से धन्यवाद दिया।विद्यालय स्टाफ के अध्यापक अमित पांडे व गोविंद सिंह ने कंबल वितरित करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों व असहाय लोगों की सहायता करने का एक अलग ही पुण्य प्राप्त होता है उन्होंने कहा कि समाज में जो दीन दुखी लोग हैं उनकी सहायता बढ़-चढ़कर करना चाहिए।वही गुरुकुल महाविद्यालय की उपाध्यक्ष पूजा मिश्रा ने कहा कि गुरुकुल विद्यालय परिवार प्रतिवर्ष ठंड के महीने में गरीबों को कंबल वितरित करता चला आ रहा है। और यह कार्य निरंतर चलता रहेगा। कंबल पाकर गरीबों में खुशी की लहर जाग गई।इस कार्यक्रम के अवसर पर गुरुकुल महाविद्यालय के अमित पांडे गोविंद सिंह अनुराग मिश्रा पत्रकार उमेश प्रताप उर्फ पप्पू शशीकांत मौर्य तेजभान बलजीत मौर्य राहुल वर्मा शिवम मौर्य विपिन मिश्रा अर्पित श्रीवास्तव मुलायम यादव रामसेवक आदि ग्रामीण सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।