श्रेष्ठ ग्राम प्रधान का खिताब लखनऊ में समाज कल्याण मंत्री से प्राप्त कर खेडकी लौटे आशीष शर्मा का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | अपनी कार्यकुशलता और गांव में विकास तथा सामाजिक सौहार्द के बल पर प्रत्येक योजना को सर्वसम्मति से बिना किसी आपत्ति या बाधा के मूर्त रूप देने के माहिर आशीष शर्मा प्रदेश के श्रेष्ठ प्रधानों में हुए शुमार | गत दिवस लखनऊ के भव्य समारोह में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने श्रेष्ठ प्रधान के रूप में आशीष शर्मा और निनाना की प्रधान प्रीति को सम्मान पत्र देकर गौरवान्वित किया | वहीं आज लखनऊ से अपने गाँव लौटने पर ग्रामीणों ने अपने प्रधान का गर्मजोशी सु स्वागत किया | इस दौरान मालार्पण करते हुए गाँव में जुलूस निकाला तथा आगे भी विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया |
प्रधान आशीष के लखनऊ से आते ही गांव के सभी व्यक्तियों, बड़े बुजुर्गों, माता बहनों ने फूल मालाओं से स्वागत किया, वहीं प्रधान ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। उत्तर प्रदेश में श्रेष्ठ प्रधान का खिताब पाने से ग्राम वासियों ने बहुत ही खुशियां मनाई और आशीर्वाद के साथ सहयोग की बात भी कही।प्रधान ने ग्रामवासियों ,क्षेत्र वासियों तथा माता बहनों को आश्वस्त किया कि, गाँव के बहुमुखी विकास के क्षेत्र में सरकार की प्रत्येक योजना को अपने गाँव में लागू कराने का उनका प्रयास जारी रहेगा |