आशीष पाठक के रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए नाम आते ही अच्छे अच्छों के उड़ गई नींद

आशीष पाठक के रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए नाम आते ही अच्छे अच्छों के उड़ गई नींद

 
गरीबों की हक की लड़ाई में सदैव अग्रसर रहते हैं आशीष

पांच साल अफसोस नहीं गर्व होगा वादा नहीं सिर्फ विकास ही विकास होगा ....आशीष पाठक

रायबरेली: युवा समाजसेवी आशीष पाठक जनपद में युवा हृदय सम्राट के तौर पर जाने जाते हैं और जनपद भर के सभी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और 24 घंटे आम जनमानस की मदद के लिए तत्पर रहते हैं ऐसे संघर्षशील शिक्षित कर्मठ युवा समाजसेवी आशीष पाठक ने नगर पालिका के चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की जिससे बड़े बड़ों की नींद उड़ गई। आशीष पाठक ने अपने बारे में बताया कि वर्तमान में वह गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय महासचिव, गौ रक्षा आंदोलन समिति में विभाग संयोजक, ब्राह्मण समाज महासभा में प्रदेश महासचिव,ब्यूरो चीफ न्यूज जोन लाइव व इंकलाब ए मिशन राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार में कार्यरत है। वहीं पूर्व में योगी आदित्यनाथ महाराज जी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी रायबरेली में जिला प्रभारी व खेल जगत में फुटबाल से अंडर 16 व 19 प्रदेश स्तर पर व टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन व रस्साकस्सी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है, एसजीएफआई की ओर से हेड ऑफ डेलिगेशन भी रह चुके हैं। 
आपको बता दें कि,आशीष पाठक ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि, जिस प्रकार से नगर पालिका परिषद रायबरेली में कार्य होना चाहिए वह कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है भ्रष्टाचार में पूरी तरह डूबा हुआ है नगर पालिका  रायबरेली क्योंकि जहां केवल फोटो खिंचवाने व अपने ही रंग में रंगे रहने के कारण न वर्तमान अध्यक्ष ने और ना ही जो भी अध्यक्ष पहले हुए हैं उन्होंने नगर का विकास नहीं कराया और  केवल राजनीति के चक्कर में आम जनमानस को जो सुविधा मिलनी चाहिए एवं उनको जो दिक्कतें होती हैं उनका निराकरण करना सही नहीं समझा, शहर का चौमुखी विकास किया जाना चाहिए पर विकास की छोड़िए भ्रष्टाचार कि आंच इतनी ज्यादा है कि विकास के लिए जो भी बजट स्वीकृत होकर आता है तो उसमें इतना अधिक भ्रष्टाचार हो जाता है कि किसी भी प्रकार का विकास आम जनमानस के हित के लिए नहीं हो पाता अपनी प्राथमिकता के तौर पर नगर का संपूर्ण विकास आम जनमानस को होने वाली दिक्कतें उनके सुख-दुख में साथ रहना लोगों को कोई दिक्कत ना हो उसका पूरा ख्याल रखना, छोटे एवं मध्यम दुकानदारों को जो प्रताड़ना सहनी पड़ती है उसका निराकरण कराना पटरी दुकानदारों को स्थान चिन्हांकित करवाना यथासंभव नगरपालिका से जो भी दुकान अलॉट हो सकती है उन सभी जरूरतमंद दुकानदारों को दुकान आवंटित कराना नालों पर हुए अवैध निर्माण को हटवाना जिससे पानी भरने की समस्या शहर में ना हो सके, आम जनमानस को बारिश के मौसम पानी भर जाने की समस्या का सामना करना पड़ता है क्योंकि शहर भर में नालों पर अवैध अतिक्रमण लोगों द्वारा किए गए हैं बड़े-बड़े मकान बना लिए गए हैं और पार्क का सौंदर्यीकरण कराने की बजाय पार्कों में अतिक्रमण किया गया है उन सभी अतिक्रमणों को लोगो को हटाना ही होगा किसी के साथ पक्षपात नहीं होगा जो कार्य सही होना चाहिए वह सही होगा हमको अपने शहर को स्वच्छ सुंदर अतिक्रमण मुक्त नशा मुक्त करना है वोट की राजनीति नहीं और जो आए दिन लोगो के दुकानों घरों में  चोरी की घटना होती हैं उसके लिए भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है और उठाऊंगा शासन-प्रशासन के साथ मिलकर हर वार्ड में कम से कम तीन चौकीदार व सुरक्षा के तहत गलियों भीड़भाड़ वाली जगह बाजार प्रतिष्ठानों स्कूल कॉलेजों आदि जगह सीसीटीवी लगवाया जाएगा जो काफी हद तक लोगों की सुरक्षा करने में सक्षम रहेगा। माताओं महिलाओं बहनों की विशेष सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा इसके तहत नगरपालिका से एक विशेष प्रकार की टीम जिसमें शहर के समाजसेवियों संस्थाओं का भी सहयोग लेकर टीम को 24 घंटे शहर में नजर रखने के लिए बनाई जाएगी और टीम के सदस्यों को विशेष सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे टीम आम जनमानस की सुरक्षा सही से कर सकेगी और उनको कोई दिक्कत भी नहीं आएगी आम जनमानस की सुरक्षा ही नगर को स्वच्छ सुंदर और विकास के रास्ते पर ले कर जाएगी, प्रत्येक वार्ड में बने पार्कों का सौंदर्यीकरण एवं आम जनमानस के हित में जो भी कार्य हो सकते हैं उसको अध्यक्ष बनने के बाद से ही 1 साल के भीतर करवाकर अपने वादों को पूर्ण करना ही प्राथमिकता होगी। आगामी नगर पालिका परिषद रायबरेली के चुनाव में अगर जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वह एक साल के भीतर ही नगर पालिका को विकास के मामलों में उत्तर प्रदेश की नंबर 1 नगर पालिका बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि, नगर पालिका रायबरेली को स्वच्छ व सुंदर बनाने का काम किया जाएगा। प्रत्येक वार्डों की साफ-सफाई व इंटरलॉकिंग का कार्य उनके नगर पालिका अध्यक्ष बनने के 3 महीने के भीतर कराने का काम किया जाएगा।इसके अलावा नगर पालिका परिषद के सभी सम्मानित सभासदों के साथ सामंजस्य बनाकर एक टीम के रूप में काम करेंगे तथा पुराने टैक्स को जारी रखेंगे सभी सभासदों को आदर सम्मान के साथ बैठा कर उनसे वार्तालाप करके बिना मनमुटाव के उनके द्वारा बताए गए सुझावों व उनके वादों में हो रही दिक्कतों के निराकरण हेतु कार्य करना ही हमारी जिम्मेदारी होगी ।श्री पाठक ने कहा कि, कर्मचारी नगर पालिका के रीढ़ की हड्डी है। उनके बगैर कोई भी कार्य नहीं होता है इसीलिए कर्मचारियों का बकाया पैसा 01 माह के भीतर और प्रमोशन वाले कर्मचारियों को जल्द प्रमोशन दिलाने का काम उनके द्वारा किया जाएगा। आशीष पाठक ने यह भी बताया कि वह सन 2005 से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने राजनीतिक गुरु गरीबों के मसीहा जननायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह ने जैसे कभी आम जनमानस को कभी दिक्कत ना होने पाए व्यापारी मध्यम वर्ग के दुकानदार परेशान ना हो उनसे गुंडा टैक्स की वसूली स्वअखिलेश सिंह के रहते कभी नहीं हो सकी और उनकी यथासंभव तन मन धन तीनों से मदद करने वाले  व सदैव से ही छोटे-बड़े दुकानदारों के हित के लिए एवं आम जनमानस के हितों के लिए जो भी कार्य हो सकते थे उनका कार्य करना कोई भी अधिकारी आम जनमानस एवं दुकानदारों को विधायक जी के रहते सता नहीं पाया आशीष पाठक ने बताया कि विधायक जी उन्हें बहुत मानते थे और हमेशा जो भी मदद के लिए विधायक जी के पास व्यक्ति को ले जाते थे उनकी हर संभव मदद ज्यादा से ज्यादा करते थे अब रायबरेली में कोई अखिलेश सिंह नहीं बन सकता क्योंकि लोगों के दिल में बसने वाले वह गरीबों के मसीहा के नाम से जाने जाने वाले अखिलेश सिंह की बराबरी कोई नहीं कर सकता बस जो उन्होंने गरीबों की सेवा और आम जनमानस के हित के लिए कार्य किए हैं उसको जारी रहने की आवश्यकता है क्योंकि रायबरेली में गुंडा टैक्स की वसूली ना हुई है ना हो पाएगी दुकानदार कभी परेशान नहीं हुआ है ना हो पाएगा आम जनमानस एवं जरूरतमंदो की मदद की गई है और होगी यह मेरा मानना है इस बार के नगर पालिका चुनाव में आपके कीमती वोट की आवश्यकता है एक बार सेवा करने का मौका दीजिए मैं आप लोगों को निराश नहीं होने दूंगा। आपका साथ हमारा प्रयास और नगर पालिका का विकास के तहत उन्होंने कहा कि, नगर पालिका परिषद के समस्त प्रबुद्ध, जागरूक मतदाताओं को वह बारंबार प्रणाम करते हैं। धीरे-धीरे नगर पालिका का चुनाव नजदीक आ रहा है व हम नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते हैं जिसमें सभी के सहयोग की अपेक्षा करते हैं। आशीष पाठक ने यह भी कहा कि, नगर विकास की ठोस बुनियाद व उसपर भव्य और मजबूत इमारत का निर्माण करने के उद्देश्य से संपूर्ण क्षेत्र की सम्मानित जनता, बड़े बुजुर्गों, माताओं बहनों व नौजवान भाइयों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपने नगर को आदर्श नगर के रूप में स्थापित करने का संकल्प लेकर सभी के परामर्श से संपूर्ण नगर पालिका के विकास की रूपरेखा तैयार करेंगे ,और निष्ठा पूर्वक अपनी पूर्ण क्षमता व ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
अंत में उन्होंने कहा कि, चुनाव जीतने के 01 वर्ष के भीतर किसी भी व्यक्ति सभासद के बिना मनमुटाव अगर वह अपने कार्यों का निर्वहन सही से नहीं कर पाए और लिए गए वादों को पूरा नहीं कर पाए तो वह अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे।