बिजली के हाई वोल्टेज से फुके कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एसडीएम से की शिकायत।
मवाना इसरार अंसारी। शुक्रवार को नगर में स्थित मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा चौराहे पर रखे ट्रांसफार्मर के अंतर्गत विद्युत कनेक्शनों के उपभोक्ताओं ने पालिका अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी दीन मोहम्मद के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर बिजली के हाई वोल्टेज से घरों में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुकने की शिकायत करते हुए समस्या के निस्तारण की मांग की है एसडीएम अखिलेश यादव ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है। बता दें कि कई दिनों से विद्युत कर्मचारी हड़ताल पर होने के चलते नगर में बिजली की समस्याओं के निस्तारण कराने में उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। समस्त विद्युत कर्मी अपने कार्य से विरत चल रहे हैं जिसके चलते गुरुवार को मोहल्ला कल्याण सिंह अटोरा चौराहे पर रखे ट्रांसफार्मर के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के घरों में हाई वोल्टेज आने से घरों में चल रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्वाहा हो गए है इसी समस्या को लेकर सभासद दीन मोहम्मद के नेतृत्व में मोहल्ले वासियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर समस्या का निस्तारण कराए जाने को एक शिकायती पत्र एसडीएम अखिलेश यादव को सौंपा। एसडीएम अखिलेश यादव ने समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है इस दौरान महिला एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रियाजुद्दीन मलिक मोहम्मद शाहिद, खालिद अब्दुल रहमान अखलाक फिरोज अमीरुद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।