नगर में तीसरे दिन फिर हार्डवेयर व्यापारियों पर जीएसटी विभाग ने की छापेमारी मचा हड़कंप

नगर में तीसरे दिन फिर हार्डवेयर व्यापारियों पर जीएसटी विभाग ने की छापेमारी मचा हड़कंप

इसरार अंसारी

रिवेन्यू कलेक्शन को लेकर विभाग द्वारा अभियान की शुरुआत की गई है इसका उद्देश्य उन व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करना है जो जीएसटी नहीं दे रहे हैं अभियान 6 दिन चलेगा एमपी सिंह अपर आयुक्त

  मवाना शासनादेश के निर्देश पर जीएसटी विभाग की टीम 3 दिनों से तहसील क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं किला परीक्षितगढ़ किठौर मवाना बहसूमा सहित बृहस्पतिवार को दोबारा नगर के मील रोड पर हार्डवेयर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर छापेमारी की इस दौरान मिल रोड पर स्थित चिकन कॉर्नर एवं रेस्टोरेंट्स संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर इधर से उधर अधिवक्ताओं से चला लेते नजर आए। इस दौरान जीएसटी अधिकारी मीडिया को भी जानकारी देने से बचते नजर आए। बता दें कि एडिशनल कमिश्नर एमपी सिंह के निर्देश पर जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त नागेन्द्र त्रिपाठी एवं विनोद कुमार एवं पुलिस के साथ कई दिनों से नगर तहसील क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं इस दौरान जीएसटी विभाग टीम की कार्यवाही क्षेत्र में भेय का भूत बना हुआ है। सहायक आयुक्त नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शासनादेश अनुसार किन व्यापारियों पर जीएसटी लागू होती है तथा कौन व्यापारी जीएसटी की श्रेणी में नहीं आता है टीम उनको जागरूक कर रही है और जो लोग जीएसटी के दायरे में होते हुए भी सरकार के राजस्व को हानि पहुंचा रहे हैं उन को जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपनी ही मुश्किलों को बढ़ा रहे हैं जबकि जीएसटी विभाग की टीम का मकसद लोगों को जागरूक करना है। इस दौरान नागेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि टीम ने मवाना बहसूमा किठौर किला परीक्षितगढ़ आदि तहसील क्षेत्र में जांच के लिए पहुंचे जहां अधिकतर लोग अपने प्रतिष्ठान बंद कर गायब मिले अधिकारियों ने बताया कि शीघ्र ही तहसील क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी विभाग द्वारा कार्यवाही के भय से मुक्त किया जाएगा।