फर्जी रवन्ने के साथ गिट्टी ढोने में सीज हुए सात डम्फर

फर्जी रवन्ने के साथ गिट्टी ढोने में सीज हुए सात डम्फर

- खनिज अधिकारी की कार्यवाही से मचा हडकम्प 

चित्रकूट: बैक डेट के पुराने रवन्ना के साथ अवैध रूप से परिवहन के मामले में गिट्टी से लदे सात वाहनों को सीज करने की कार्यवाही की गई है। साथ ही चेकिंग के दौरान दर्जनभर वाहनों का ई चालान हुआ है। खनिज अधिकारी की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप का माहौल है।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देश पर जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने मंगलवार की रात्रि जिले के खोह, कालूपुर, ट्रैफिक चैराहा, बेडीपुलिया, भरतकूप, शिवरामपुर, नई दुनिया और लोढ़वारा में वृहद छापेमार अभियान चलाया। जिसमें चेकिंग के दौरान बैक डेट के पुराने रवन्ना के साथ अवैध परिवहन करते हुए गिट्टी से लदे सात वाहनों को सीज कर दिया गया गया है। सीज किये वाहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में पुलिस लाइन में खड़े कराए गए हैं। विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग, बिना रवन्ना एवं वैध प्रपत्रों के अभाव में गिट्टी व मोरम से लोड़ दर्जन भर वाहनों का ई-चालान किया है। खनिज अधिकारी ने जिले में अवैध कार्य में सम्मिलित खनन कारोबारियों को रॉयलटी की चोरी व ओवर लोडिंग न करने के लिए बार-बार समझाने एवं क्रशर मालिको व मोरम पट्टे संचालकों को बिना रवन्ना के माल लोडिंग न करने की सख्त हीदायत दी गयी है। इनका कहना है कि जनपद में किसी भी हाल में बिना प्रपत्र, अवैध  परिवहन व अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन अवैध कामों के नियंत्रण के लिए धरातल पर उतर कर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।