अंशू हत्याकांड के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

अंशू हत्याकांड के फरार आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
पीडित परिवार पर दबाव बना रहे हैं आरोपित ससुरालिये
श्री विश्वकर्मा सभा शामली के पदाधिकारियों ने एसएसपी से की कार्रवाई की मांग
शामली। श्री विश्वकर्मा सभा शामली ने शहर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी अंशू पांचाल की दहेज की मांग पूरी न होने पर की गयी हत्या के मामले में फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी किए जाने तथा पीडित परिवार को न्याय दिलाने की एसएसपी से मांग की है।  जानकारी के अनुसार गुरुवार को श्री विश्वकर्मा सभा शामली के प्रधान राजेन्द्र स्वामी के नेतृत्व में समाज के लोगों ने अंशू के पिता देवेन्द्र पांचाल व भाई चेतन पांचाल के साथ एसएसपी आफिस पहंुचे तथा प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शहर के मौहल्ला दयानंदनगर निवासी देवेन्द्र पांचाल की पुत्री अंशू की गांव खंदरावली में उसके ससुरालियों ने 11 दिसम्बर को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न करने पर फांसी लगाकर हत्या कर दी थी। कांधला थाने पर पांच आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें से पुलिस ने आरोपित पति नितिन व ससुर जयकुमार निवासी खंदरावली को गिरफ्तार किया है जबकि हत्यारोपित सास सुदेशना, जेठ सचिन व जेठानी रीना अभी तक पुलिस की पकड से बाहर है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों द्वारा मृत अंशू के परिजनों को धमकी देकर उन पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है जिस कारण परिजन परेशान है। अभी तक अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से समाज में भी आक्रोश बढता जा रहा है। उन्होंने फरार आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर परिजनों को न्याय दिलाने की गुहार लगायी है। इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष वाजिद अली, रमेश विश्वकर्मा, सुभाष धीमान, राजपाल आर्य, विकास धीमान, कमलकांत धीमान, महेश धीमान, वासु धीमान, प्रमोद पांचाल, अमित विश्वकर्मा, हरिप्रकाश, भूषण आदि भी मौजूद रहे।