आनंद भवन मंदिर समिति ने एडीएम से लगाई गुहार
शामली। अहमदगढ खेडीजुनारदार स्थित आनंद भवन मंदिर समिति ने मेरठ-करनाल हाइवे के चौडीकरण के चलते मंदिर का कुछ भाग अधिग्रहित होने के चलते मुआवजा सर्किल रेट के आधार पर दिलाए जाने की एडीएम से मांग की है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को आनंद भवन मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने एडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ-करनाल हाइवे एनएच 709ए के चौडीकरण के अंतर्गत अहमदगढ खेडीजुनारदार का श्री हनुमान मंदिर का संपूर्ण भाग, मेन गेट, बाउंड्रीवाला एवं शिव मूर्ति व चबूतरा अधिकृत किया गया है, मंदिर अहमदगढ पर राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ करनाल हाइवे एनएच 709ए के अधिकारी अजय कुमार एवं तत्कालीन हल्का कानूनगो ने बताया कि मंदिर के स्ट्रेक्चर परिसंपत्ति का मआवजा 1 लाख 28 हजार रुपये है और भूमि का अलग से मुआवजा मिलेगा। उन्होंने बताया कि जब मंदिर की फाइल लेखपाल के पास पहुंची तो वहां से पता चला कि मंदिर स्ट्रेक्चर का मुआवजा 64,6000 रुपये है। 76.50 वर्गमीटर भूमि का मुआवजा लगभग 2,50,000 रुपये है जो बहुत कम है। इस मुआवजे से मंदिर के गेट आदि का निर्माण हो पाना भी असंभव है। मंदिर पदाधिकारियों ने एडीएम से मंदिर का मुआवजा सर्किल रेट के अनुसार दिलाए जाने की मांग की ताकि मंदिर कार्य पूरा हो सके, मंदिर परिसंपत्ति की क्षतिपूर्ति हो सके। इस मौके पर अतरसिंह, बाबूराम, शेर सिंह पूर्व प्रधान, धीरू, रमेश कुमार, राजकुमार आदि भी मौजूद रहे।