बिजली चोरी की शिकायत पर स्थलीय जांच के बाद एक्सईएन से दुर्व्यवहार, पूर्व प्रधान सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ तहरीर
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। बिजली चोरी की शिकायत की जांच कर लौट रहे एक्सईएन की गाड़ी रुकवाकर की गाली गलौज | मोबाइल छीना | घटना के संबंध में उनके द्वारा की गई विडियो रिकार्डिंग डिलीट की |
क्षेत्र के मविकला गाँव में बिजली विभाग के एक्सईएन रेड को रोककर उनके साथ पूर्व प्रधान और अन्य लोगो ने अभद्र व्यवहार किया। एक्सईएन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई | एक्सईएन की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद और दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शुक्रवार की रात मेरठ से बिजली विभाग के एक्सईएन रेड धीरेंद्र सिंह सिंघावली अहीर क्षेत्र के चिरचिटा गाँव में बिजली चोरी की शिकायत पर जांच करने के लिये पहुँचे थे। आरोप है कि, जब वह वहां से वापस लौट रहे थे , उसी दौरान बालैनी क्षेत्र के मविकला गाँव में पूर्व प्रधान और दर्जनो लोगो ने उनकी गाड़ी रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और एक्सईएन का मोबाइल छीनकर ,उसमें से वीडियो और फ़ोटो डिलीट कर दिए। एक्सईएन ने विरोध किया ,तो वह लोग मारपीट करने का प्रयास करने लगे | एक्सईएन ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और घटना की तहरीर थाने पर दी।
तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान संजय, बिल्लू और संदीप सहित दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ,मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी |