स्काउट एंड गाइड के संयम, अनुशासन और सेवा को व्यवहार में लाने से जीवन का वास्तविक आनन्द : डॉ तोमर

स्काउट एंड गाइड के संयम, अनुशासन और सेवा को व्यवहार में लाने से जीवन का वास्तविक आनन्द : डॉ तोमर

ऊंची कूद में वर्षा त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

संवाददाता शमशाद

चांदीनगर | खैला के तेजस इस्टीट्यूट आफ एजूकेशन में चल रही स्काउट एण्ड गाइड शिविर में जहां अनुशासन, सेवा और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया गया ,वहीं खेलों में ऊंची कूद में वर्षा त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया |

खैला के तेजस इस्टीट्यूट आफ में पांच दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड शिविर व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें प्रशिक्षक सचिन शर्मा व हरीश कुमार नें छात्र छात्राओं को तम्बू निर्माण, पिरामिड बनाना, भोजन व्यवस्था सिखाते हुए रगांरग कार्यक्रमों के जरिये उत्साह, सेवा, सहयोग और राष्ट्र के प्रति हमेशा समर्पण की सीख दी |
 
दूसरी ओर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेलकूद को आवश्यक बताते हुए कराए गए खेलों में ऊंची कूद मे वर्षा त्यागी प्रथम ,नेहा द्वितीय व संजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया | शूटिग बाल में बीए द्वितीय वर्ष की टीम ने तृतीय वर्ष की टीम को पराजित किया | इस मौके पर महाविद्यालय के चेयरमैन डा केएस तोमर ने छात्र छात्राओं को कहा कि, स्काउट एण्ड गाइड मे जो सिखाया जाता है,उसे हमेशा जिन्दगी की दिनचर्या मे शामिल करें, क्योंकि अनुशासन और संयम मनुष्य के जीवन के लिए जरूरी है |इस मौकें पर प्रबंधक विपिन कुमार, महेश,यश, मनीष, शोभा आदि मौजूद रहे।