घरेलू विवाद में विवाहिता ने निगला जहर ,मौत, परिजनों ने रिपोर्ट कराने से किया इन्कार
छपरौली | थाना क्षेत्र के बदरखा गांव में मंगलवार की रात्रि लगभग 2:30 बजे 31 वर्षीया विवाहिता रीना पत्नी मिंटू उर्फ विजय कश्यप ने घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया।परिजनों ने महिला की बिगडती हालत को देखते हुए गांव तथा छपरौली में भी प्राईवेट चिकित्सक के पास ले गये, जहाँ चिकित्सक ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया ,लेकिन उसे बचा न सके।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के ससुर हरबीर ने बताया कि, मिंटू उर्फ विजय की शादी लगभग 10 वर्ष पहले रीना से हुई थी । पहले वह लोनी में परिवार सहित रहता था और वहीं पर मजदूरी करता था, लेकिन दोबारा वह लगभग 1 वर्ष पहले ही गांव में आकर मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करने लगा था। जिनके काला व तेजस दो पुत्र हैं।
विवाहिता की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया व दोनों बेटो का रो रो कर बुरा हाल है। बुधवार दोपहर बाद मृतका रीना का शव बदरखा गांव पहुंचा। जहां परिजनों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना प्रभारी नितिन पांडे का कहना है कि, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। जहाँ शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने इस मामले में किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न करने संबंधी लिखित रूप अपनी इच्छा व्यक्त की है।