एक जनवरी को रविवार के कारण माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व कर्मचारियों को दिसम्बर का वेतन एक दिन पहले ही!
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सतवीर सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह से वेतन के संबंध में वार्ता की तथा बताया कि, 1 जनवरी को रविवार होने के कारण शिक्षकों का वेतन का भुगतान विभागीय नियमानुसार 31 दिसंबर को होना चाहिए , जिसपर डीआईओएस ने लेखाधिकारी राजन जौहरी से वार्ता कर बताया कि ,64 विद्यालयों के शिक्षकों के टोकन कोषागार में भेज दिए गए हैं।
बताया कि,जनपद के 71 विद्यालयों में से एमएम खेकड़ा, कस्तूरबा खेकड़ा, फैजपुर निनाना, किशनपुर बिराल, जनता हिलवाड़ी तथा स्थानकवासी बड़ौत के वेतन बिल अभी तक प्राप्त नहीं हो सके हैं, जबकि 64 विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन 31 दिसंबर को उनके खातों में पहुंच जाएगा।
जिला मंत्री सतवीर सिंह ने बताया कि इस संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता वेतन भुगतान कराने की रही है ,जिसमें कोई भी कोताही नही बरती जाएगी, साथ ही उन्होंने अफसोस जताया कि संघ के प्रयासों के बावजूद भी 7 विद्यालयों के प्रबंधन द्वारा वेतन बिल पारित कराने हेतु नहीं भेजे गए हैं।