तेरह माह से बकाया भुगतान को तरसते तथा नये सत्र के गन्ना मूल्य घोषित न होने से क्षुब्ध किसानों के लिए आंदोलन ही रास्ता : वीरपाल राठी

तेरह माह से बकाया भुगतान को तरसते तथा नये सत्र के गन्ना मूल्य घोषित न होने से क्षुब्ध किसानों के लिए आंदोलन ही रास्ता : वीरपाल राठी

5 जनवरी को भैसाना चीनी मिल परिसर में धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक बनाने के लिए बैठकें

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| दाहा गांव में सत्यपाल सिंह व गैडबरा में विक्रम प्रधान के आवास पर किसानों की बैठक में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर पांच जनवरी को भैसाना चीनी मिल पर होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया |पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने दोनों बैठकों में कहा कि, किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | 

रालोद नेता और पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि,एक तरफ चीनी मिलें किसानों का बकाया भुगतान नहीं कर रही हैं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार चालू सीजन का गन्ना मूल्य भी घोषित नहीं कर रही है, ऐसे में किसान के सामने आंदोलन के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचा है| बताया कि,यह कार्यक्रम लेबर किसान संगठन के तत्वाधान में चल रहा है|

बताया कि, भैसाना चीनी मिल में 5 जनवरी को होने वाली महापंचायत में चौगामा क्षेत्र से भारी संख्या में किसान पहुंचेंगे| दाहा की बैठक में रामकृपाल, विकास राणा, देवपाल राणा, तेजपाल सिंह, सत्यवीर व गैडबरा की बैठक में आनंदपाल आदि ने विचार व्यक्त किए|