खैर जमीन में हिस्सा मांगने पर विधवा भाभी पर टूटा परिवार के लोगों का कहर,रास्ते में गिराकर की पिटाई, थाने में दी तहरीर,जांच में जुटी पुलिस

खैर जमीन में हिस्सा मांगने पर विधवा भाभी पर टूटा परिवार के लोगों का कहर,रास्ते में गिराकर की पिटाई, थाने में दी तहरीर,जांच में जुटी पुलिस

अलीगढ़ कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव केसरीपुर में पति की मौत के बाद एक विधवा महिला को अपने ससुर और देवरों से बेची गई जमीन और बाकी बची जमीन में हिस्सा मांगना विधवा भाभी को महंगा पड़ गया। जहां परिवार के ही लोगों द्वारा अपने हिस्से की ढाई बीघा जमीन बेच दी गई। जिस बेची गई जमीन ओर बाकी बची जमीन में विधवा भाभी ने अपने बच्चों और परिवार के पालन पोषण करने के लिए अपना हिस्सा मांग लिया। लेकिन विधवा भाभी के द्वारा मांगा गया हिस्सा परिवार के उक्त 4 दबंग लोगों को नागवार गुजरा और उक्त महिला को घर के बाहर खड़ंजा पर गिरकर बेरहमी के साथ लात-घूसों से हमला करते हुए पिटाई की गई और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी गई। परिवार के लोगों द्वारा महिला के साथ की गई मारपीट की घटना के बाद महिला मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची और पुलिस को अपने ही परिवार के 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वही पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के खैर थाने पर शनिवार की दोपहर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंची केसरीपुर गांव निवासी विधवा महिला फूलवती का कहना है कि उसके ही परिवार के ही द्वारा कुछ दिन पहले ढाई बीघा जमीन बेची गई थी। परिवार के लोगों द्वारा बेची गई जमीन ओर बाकी बची जमीन में उसके द्वारा अपना हिस्सा मांगा गया था। फूलवती का आरोप है कि उसके पति सत्येंद्र की करीब 5 साल पहले मौत हो गई थी। लेकिन पति की मौत के बाद उसके ससुर के द्वारा उसको और उसके बच्चों को भरण-पोषण के लिए घर,खेत,खलियान में से कुछ भी नहीं दिया गया। जिसके चलते विधवा महिला ने अपने सास-ससुर से बेची गई जमीन और बाकी बची जमीन में हिस्सा मांग लिया। जिस पर परिवार के लोगो ने हिस्सा देने से इनकार करते हुए उसके हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी ओर उसके बाद सास,ससुर सहित चारों लोगों ने उसको घर के बाहर जमीन पर गिरा लिया और हिस्सा मांगने पर लात-घूसों से रास्ते पर गिराकर उसके साथ मारपीट की गई। जमीन में हिस्सा मांगने को लेकर परिवार के लोगों द्वारा की गई मारपीट के बाद पीड़ित महिला लिखित में तहरीर लेकर सास,ससुर ओर देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंची। जहां पुलिस ने पीड़ित महिला फूलवती की तहरीर के आधार पर उसके साथ मारपीट करने वाले उसके ही परिवार के 4 लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं मरपीट में घायल महिला को मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर में भर्ती कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।