जिलाधिकारी के आदेशों का नहीं हो रहा पालन प्राइवेट स्कूल वाले कर रहे हैं मनमानी
संवाददाता सतेंद्र राणा
शामली जनपद के जिलाधिकारी के आदेश पर शीतकालीन के चलते हुए जिले के समस्त स्कूलों की 2 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की हुई थी। लेकिन शामली जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र में हिरणवाड़ा गांव में अभी भी स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को शीतलहर में स्कूलों में बुलाया जा रहा है।जबकि मोके पर स्कूलों में मौजूद समस्त बच्चो को नाम मात्र टीचर ही मिले है।वही इस स्कूल के प्रधानाचार्य के द्वारा मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी के आदेशों को खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।
..... आपको बता दें कि जनपद में चल रही शीतलहर के चलते जिला अधिकारी जगजीत कौर ने 26 दिसंबर से 2 दिसंबर तक स्कूलों की छुट्टियों को को बढ़ा दिया था जिसके चलते स्कूल में छात्र छात्राओं का जाना बंद हो गया था वहीं शीत लहर के चलते हैं स्कूलों में भी जहां टीचर्स अपनी आने वाले दिनों में एग्जाम की तैयारी कर रहे थे। उन्हें शीत लहर व हाड़ कपाने वाली ठंड में भी बाबरी थाना क्षेत्र के गांव हिरणवाडा में स्कूल प्रबंधक बच्चों को स्कूल में बुला रहे हैं। आप को बता दे कि जिले के गाव हिरणवाड़ा में श्री रतीराम पब्लिक स्कूल हिरणवाड़ा के प्रधानाचार्य के आदेश पर कड़ाके की ठंड में भी नोनिहालो बच्चो को स्कूल में बुला रहा है। जब कि मोके पर मीडिया की टीम के दौरान जहा प्रधानाचार्य मौजूद नही थी वही मोके पर मौजूद महिला टीचर ने बताया कि ये सब तो कुछ समय के लिये टेस्ट देने के लिये बुलाये गए है। वही इस मामले में जिला अधिकारी जसजीत कोर का कहना है कि शीत लहर के चलते 2 जनवरी तक छुट्टी डाली गई है।अगर अभी भी स्कूलों खोले जा रहे है तो उसमें जाच कराई जाएगी,ओर स्कूल के खिलाफ भी कार्यवही की जाएगी।