मलकपुर शुगर मिल,सत्र 2021-22 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए सहकारी गन्ना विकास समिति को मिला ₹ 80 करोड़

मलकपुर शुगर मिल,सत्र 2021-22 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के लिए सहकारी गन्ना विकास समिति को मिला ₹ 80 करोड़

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | मलकपुर शुगर मिल से संबद्ध गन्ना किसानों के गतवर्ष के बकाया मूल्य के भुगतान का रास्ता साफ | जिलाधिकारी की पहल पर ₹ 80 करोड़ का मिला पीडीसी चैक | चैक क्लियर होते ही किसानों के खातों में भेजा जा सकेगा सत्र 2021-22 में आपूर्ति किए गए गन्ना मूल्य का भुगतान |

लोयन मलकपुर स्थित एसबीईसी शुगर मिल जनपद बागपत द्वारा पेराई सत्र 2021-22 के अन्तर्गत जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु रू. 80 करोड़ के पीडीसी चैक, जो 30 अप्रैल 2023 तक के जारी करते हुए सहकारी गन्ना विकास समिति लि मलकपुर को दिये गये।

इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती ने बताया कि लोयन मलकपुर चीनी मिल द्वारा पेराई सत्र 2021-22 के अन्तर्गत लम्बित अवशेष गन्ना मूल्य का भुगतान उक्त पीडीसी चैक क्लियर कराते हुए किया जायेगा । उल्लेखनीय है कि, गन्ना किसानों द्वारा बकाया भुगतान के लिए समय समय पर आंदोलन किए, धरना प्रदर्शन भी किए गए, जिसके चलते जिलाधिकारी राजकमल यादव ने किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मिल प्रबंधन और शासन स्तर पर कार्यवाही के चलते अब भुगतान का रास्ता क्लियर हो सका है |