कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी

कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी

इसरार अंसारी
-एएस इंटर कालेज में सीएम की गाइडलाइन का किया पालन छात्र-छात्राओं के द्वारा रेली निकालकर सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया


  मवाना  नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में गुरुवार को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे  मुख्यअतिथि एसडीएम  अखिलेश यादव, विशिष्ट अतिथि  मवाना चौकी प्रभारी विकास शर्मा रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष अखिल कुमार कोशिक, प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी प्रधानाचार्य डॉ. मेघराज सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ ग्रहण कराई। इस मौके पर छात्राओं द्वारा नगर में जागरूकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ एसडीएम अखिलेश यादव ने हरी झंडी देकर कराया। इस मौके पर  यातायात के नियम के बारे में जानकारी दी। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करेंगे कभी भी शराब आदि के नशे में वाहन को नहीं चलाएंगे। सड़क पर चलते समय एंबुलेंस, फायर बिग्रेड आदि वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर रास्ता दें। विद्यालय की छात्राओं के द्वारा यातायात के प्रति लाउडस्पीकर के द्वारा रैली के माध्यम से जागरूक किया। इस मौके पर श्रवण कुमार, राजीव राणा ,बलराज सिंह , प्रीतम सिंह, सचिन मोगा, बृजेश कुमार, अंजू सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. मोहित कुमार, संजय कुमार निमेश, अमरीश कुमार, सोनिया ,शिवानी चौधरी पारूल, कोमल चौहान आदि मौजूद रहे।