सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता में छात्रा इलमा ने पाया प्रथम स्थान।

सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता में छात्रा इलमा ने पाया प्रथम स्थान।

इसरार अंसारी
मवाना। नगर के मेरठ रोड पर स्थित ए एस इंटर कॉलेज में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा तथा यातायात सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं के बीच एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।  प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, प्रधानाचार्य डा. मेघराज सिंह एवं यातायात सड़क सुरक्षा कार्यक्रम नोडल प्रभारी प्रीतम सिंह व कोऑर्डिनेटर अंजू सिंह ने किया। छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर निबंध प्रतियोगिता में बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। छात्राओं ने सुझाव देते हुए  सड़क के दोनों और फुटपाथ है तो फुटपाथ का प्रयोग करें।  बिना फुटपाथ वाली सड़क पर जहां सामने से ट्रैफिक आ रहा है एकदम दाहिने की तरफ चलें तथा रात्रि के समय सड़क पर चलते समय सफेद रंग के कपड़े या हल्के रंग के कपड़े पहनकर चलें। दौड़कर एवं जल्दबाजी में कभी भी सड़क पार न करें। इस बात पर छात्राओं ने बल दिया। कार्यक्रम में कक्षा 12 की  इलमा प्रथम, रिंकी द्वितीय तथा कुमारी शिवा तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर कृष्ण चंद, श्रवण कुमार, राजीव राणा, सचिन मोगा, बृजेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।