पति ने बच्चे को उतारा मौत के घाट, खेत में मिला मासूम का शव

पति ने बच्चे को उतारा मौत के घाट, खेत में मिला मासूम का शव

संभल. चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंजनी में 6 वर्षीय मासूम बच्चे का शव गन्ना के खेत से बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है.

कोतवाली क्षेत्र के गांव सैंजनी निवासी ग्रामीण ने दो दिन पूर्व अपने 6 वर्षीय मासूम बच्चे की गुमसुदी की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मासूम की तलाश में जुट गई. पुलिस जांच पड़ताल में गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर मासूम बच्चे के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो शव जंगल से गन्ने के खेत से बरामद कर लिया गया और शव पुलिस ने पीएम को भेज दिया.

जनपद भ्रमण पर पहुंचे एडीजी बरेली पीसी मीना ने भी शव मिलने वाले स्थान का जायजा लिया और आगे की कार्यवाही के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बताया जा रहा है की मृतक मासूम के पिता को अपनी पत्नी पर किसी दूसरे से अवैध संबंध होने का शक रहता था, जिससे आए दिन झगड़ा मारपीट होती रहती थी और वह मृतक बच्चे को अपना बेटा नहीं समझता था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.