आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल प्रशासन ने किया सील
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल को प्रशासन ने सील कर दिया है। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों रामपुर पब्लिक स्कूल की लीज खत्म कर दी थी।
सरकार ने इस भवन को मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान के लिए बनवाया था, लेकिन साल 2015 में इसे आजम खां के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये सालाना लीज पर दे दिया गया। इसके बाद ट्रस्ट ने इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया। पिछले दिनों सरकार ने इसकी लीज खत्म कर दी। साथ ही भवन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश प्रशासन को दिए। प्रशासन ने खाली करने के लिए ट्रस्ट को नोटिस दिया, लेकिन इसके बाद भी खाली नहीं किया गया।
नोटिस के बाद भी खाली न किए जाने पर भवन किया सील
उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने बताया कि नोटिस के बाद भी भवन खाली न किए जाने पर मंगलवार शाम इसे सील कर दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य और अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।