हिंदू हृदय सम्राट पूर्व मुख़्य मंत्री स्व.कल्याण़ सिंह की मूर्ति का भव्य अनावरण़ हुआ संपन्न

ब्यूरो महेंद्र राज (मण्डल प्रभारी)

जनपद की सदर विधानसभा के सैयद अब्बासपुर में नान्हू बाबा नगर में स्थित मजार परिसर मे उ.प्र के पूर्व मुख्यमंत्री हिंदू हृदय सम्राट कल्याण सिंह की मूर्ति का अनावरण किया गया।मूर्ति का अनावरण़ उनके पुत्र सांसद राजवीर सिंह व पौत्र संदीप सिंह शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार ने किया।सर्वविदित है कि 1991 मे पहली बार पूर्णं बहुमत से प्रदेश की बागडोर संभालने वाले पूर्व मुख़्य मंत्री/राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन वर्ष 2021 के अगस्त माह की 21 तारीख को हो गया था।निधन से शोकाकुल हो कर कल्याण़ सिंह की याद में अब्बास पुर निवासी वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण़ वर्मा ने नान्हूँ बाबा स्मारक परिसर में उनकी एक भव्य पीतल की मूर्ति की स्थापना की थी।अनावरण़ करते हुऐ सांसद राजवीर सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह ने समाज को आगे बढाने के लिए नकल विहीन परीक्षा अध्यादेश,शिक्षा  मित्रों का चयन,तहसील दिवस व थाना समाधान दिवस के आयोजन की शुरुआत की थी।राम मंदिर आंदोलन में उनके कार्यकाल में कार सेवकों ने 6 दिसम्बर 1992 में बाबरी ढाँचा ध्वंश के पस्चात तत्कालीन मुख़्य मंत्री कल्याण़ सिंह ने सरकार की परवाह न करते हुए तत्कालीन राज्यपाल को खुशी खुशी अपना त्याग पत्र सौंप कर सभी अरोपों व प्रत्यारोपों को अपने सर लेते हुऐ स्वयं को जिम्मेदार ठहराते हुऐ भगवान श्रीराम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रकट की थी।कल्याण़ सिंह सभी धर्मों के प्रति समद्रष्टा थे।मूर्ति स्थापना के अवसर पर आयोजकों समेत दूसरे जिलों के सांसद व विधायक सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आयोजक श्रीकृष्ण वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत,विधायक हरि ओम चन्द्र प्रकाश,श्याना विधायक देवेन्द्र,काशगंज से वीरेन्द्र कुमार,किशन लाल लोधी,शंकर लाल लोधी,जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार,

जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा साधना दीक्षित,सदर विधायक पंकज गुप्ता,पुरवा विधायक अनिल सिंह, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार,सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर सहित हजारों की संख़्या में समर्थक,भा.ज.पा कार्यकर्ता व जनसामान्य मौजूद रहे।