15 लाख रुपए में थाने के वाहन हुए नीलाम

15 लाख रुपए में थाने के वाहन हुए नीलाम

15 लाख रुपए में थाने के वाहन हुए नीलाम

- घंटो चली बोली, ननौता के नौशाद के नाम हुई 61 वाहनों की नीलामी

थानाभवन- थाने पर खड़े पुराने वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया में 66 लोगों ने पहुंचकर नीलामी में बोली लगाकर नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया।

शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर खड़े पुराने वाहनों की नीलामी करने के लिए आदेश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में थानाभवन थाने में शनिवार के दिन पहले से निर्धारित नीलामी प्रक्रिया के तहत सबसे पहले नीलामी में पहुंचने वाले अलग-अलग जगह से आए 66 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। एक व्यक्ति द्वारा नीलामी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक लाख रुपये की जमानत धनराशि को जमा कराया गया। इसके बाद नियमानुसार आरटीओ शामली रोहित राजपूत क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर थाना प्रभारी नेत्रपाल सिंह नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार की उपस्थिति में थाने में खड़े पुराने 61 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। सरकारी बोली पांच लाख 40 हजार रुपये से शुरू की गई। इसके बाद एक के बाद एक पुराने वाहनों को खरीदने वाले लोगों ने बोली को लगाना शुरू किया। करीब एक घंटे तक चली नीलामी प्रक्रिया में सबसे अधिक बोली 15 लाख रुपया नौशाद निवासी नानौता ने लगाई। दूसरे नंबर पर 14 लाख 85हजार रुपये की नदीम निवासी शामली के द्वारा बोली लगाई गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुराने वाहनों में जिनकी आज नीलामी की गई है कुल 61 वाहनों की नीलामी कराई गई है। जिममें एक बड़ी बस दो मिनी बस एक आयशर कैंटर एक आयशर ट्रेक्टर एक मारुति वैन एक पिकअप गाड़ी एवं 54 मोटरसाइकिल वाहनों की नीलामी की गई है। नियमानुसार पुराने वाहनों से एकत्र धनराशि को सरकारी कोष में जमा कर दिया जाएगा।