कैराना । क्षेत्र के गांव मामौर में स्वास्थ्य टीम ने पहुँचकर 80 रोगियों की जांच की है। जिनमें दर्जनभर से अधिक रोगियों की मलेरिया, टाइफाइड व हेपेटाइटिस बी की जांच की गई। वही आठ रोगियों की हेपेटाइटिस सी की जांच की गई। सभी रोगियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
विकास खंड कार्यालय के अंतर्गत ग्राम पंचायत मामौर में स्थित झील में नगर का दूषित पानी एकत्र होने पर ग्रामीणों में गम्भीर बीमारियां फैलने की दहशत व्याप्त है। जिसके चलते अधिकतर ग्रामीण रोगों की चपेट में बताए जा रहे है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम डा शेखर गुप्ता के नेतृत्व में पहुँची। गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन में शिविर लगाकर रोगियों की जांच की गई। जिसमें मलेरिया, टाइफाइड, हेपिटाइटिस बी व सी की जांच की गई। सीएचसी पर तैनात ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया कि टीम ने 80 रोगियों की जांच की है। जिसमें 8 रोगियों की हेपेटाइटिस सी की जांच की गई। सभी रोगियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी को उपचार दिया गया है। इस दौरान लैब असिस्टेंट सुनील, प्रदीप व गांव में तैनात सभी आशाएं मौजूद रही।