कन्या इंटर कालेज में मनाई गई पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती
किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह
थाना भवन
लाला लाजपत राय कन्या इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 120 जयंती मनाई गई। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य डॉक्टर पूजा मलिक ने उनके जीवन के विषय में जानकारी दी की चौधरी चरण सिंह जी ने सदैव किसानों के हित के लिए संघर्ष किया। उन्होंने अपना जीवन उन्हीं के लिए समर्पित किया। उनके इसी समर्पण को सम्मान देने के लिए 23 दिसंबर 2001 से किसान दिवस की शुरुआत की गई। किसान दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि देना है। प्रधानाचार्य ने गीता जयंती पर छात्राओं द्वारा गीता पाठ भी करवाया तथा प्रधानमंत्री के द्वारा आयोजित परीक्षा पे चर्चा, परीक्षा कार्यक्रम के विषय में भी छात्राओ को जानकारी दी इस अवसर पर छात्राओं ने चौधरी चरण सिंह के जीवन पर भाषण दिए। जिनमें कक्षा 12 की छात्रा विशाखा प्रथम स्थान पर रही। अन्य प्रतिभागियों, हमीदा, रश्मि, शिवंता, नेहा, दीपा, मोनिका ने भी बहुत सुंदर प्रस्तुति दी। इस पुण्य अवसर पर श्रीमती गीता सिंह, श्रीमती पूनम गोयल, प्रेमलता सैनी, सुमन शर्मा, मोनिका कुच्छल, अंशु सुमन, शमुकुल बिहारी बंसल, दीपा आदि उपस्थित रहे