इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंधन की वार्षिक बैठक,जीवन मे कुछ अच्छा करने के लिये तत्पर रहें : जितेंद्र प्रताप सिंह

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी प्रबंधन की वार्षिक बैठक,जीवन मे कुछ अच्छा करने के लिये तत्पर रहें : जितेंद्र प्रताप सिंह

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। कलेक्ट्रेट सभागार में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रबंध कमेटी की वार्षिक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ , जिसमें सोसाइटी द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी वर्ष के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई।वहीं रेडक्रॉस सोसाइटी के लिये सदस्यों सहित पदाधिकारियों का चयन भी किया गया।

जिलाधिकारी ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, रेडक्रॉस सोसाइटी समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने आगामी वर्ष में और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने पर बल दिया, ताकि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं और आपातकालीन सहायता को अधिक सुलभ बनाया जा सके।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने सोसाइटी के वित्तीय रिपोर्ट प्रस्तुत की और नए सदस्यों के चयन पर विचार किया गया। इसके अलावा, विभिन्न परियोजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई, जो आने वाले समय में जनकल्याण के लिए संचालित की जाएंगी।

जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को समाजसेवा के प्रति अपने दायित्वों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और सोसाइटी के कार्यों को और व्यापक बनाने के निर्देश दिए।इस अवसर पर पर्यवेक्षक अखिलेद्र शाही, उपसभापति राज्य शाखा लखनऊ, संजय कुमार त्रिपाठी सदस्य प्रबंध समिति उत्तर प्रदेश राज्य शाखा, चुनाव अधिकारी डिप्टी कलेक्टर भावना सिंह , सीडीओ डॉक्टर तीरथलाल ,अभिमन्यु गुप्ता सचिव अजय गोयल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें 

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, कई लोगों की मौत; तुर्किये के मंत्री ने की पुष्टि - 

ये भी पढ़ें 

मिठाई व्यापारी प्रतिष्ठान पर जीएसटी विभाग की छापेमारी -

ये भी पढ़ें 

बायलर पूजा कर सिम्भावली चीनी मिल ने किया नये सीजन का शुभारंभ 

ये भी पढ़ें 

उत्तर प्रदेश में शत्रु संपत्तियों पर चारा उत्पादन और पशु संरक्षण केंद्र खोले जाने की योजना बनाई गई है। - 

ये भी पढ़ें 

कमेटी के रुपये न देने पर जिला मंत्री के मकान के बाहर पीड़ित स्वजन ने बुजुर्ग का शव रखकर हंगामा किया।