महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वैलफेयर सोसायटी ने कराया क्रेजी ऑफ डांस कम्पटीशन

हाथरस । महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा क्रेजी ओफ डांस सिजन कराया गया जिसका शुभारंभ संस्थापक ललिता पालीवाल द्वारा किया गया इसमें बच्चों ने बहुत ही अच्छा मनोबल दिखाया डांस में जूनियर में गौरी वर्मा फस्ट अंशीका गुप्ता सेकण्ड छवि कुमारी थर्ड स्थान पर रहे व सिनियर प्रशान्त शर्मा फस्ट इशु सेकेण्ड रागनी कुमारी थर्ड स्थान पर रहे जूनियर व सिनियर के फस्ट बच्चों को 1100 रू० केश प्राइज ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिए गए व सेकंड को ₹500 कैश प्राइस ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिए गए थर्ड को गिफ्ट ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिए गए पूजा वर्मा यशिका सिंह हर्षिता परी शर्मा गीतांजलि मेहरा को स्पेशल में ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिए गए व सभी प्रतिभागी बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए तीन लकी कूपन निकाले गए तीनों को गिफ्ट दिए गए मुख्य अतिथि स्नेह लता शर्मा पत्नी योगेंद्र कुमार शर्मा (योगा पंडित) को सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह जिला उपाध्यक्ष सीमा कुशवाहा के द्वारा दिया गया महात्मा गांधी के टीचर राम सिंह सिसोदिया कपिल ग्रोवर रीना सिंह रामबाग स्कूल से योगेंद्र सेकसरिया मेण्डू रोड से रमेश चंद्र को सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया अतिथि डॉ उपेंद्र झा डॉक्टर विजय लक्ष्मी शर्मा पिंटू पाठक व विजय वष्णेय को सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया जज मयूर रफ्तार व शिवम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस सोसाइटी में जॉनसन सीमा कुशवाहा प्रशांत दर्शन अरमान आदि को सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया सोसायटी के द्वारा महिलाओं को पार्लर कोर्स करने वाले महिलाओं को सर्टिफिकेट दिए गए व संस्थापक ललिता पालीवाल ने कहा की हमारी सोसाइटी को सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य ने सहयोग करा बच्चों को प्रतियोगिता करने के लिए बोला और उन्होंने सहयोग भी किया ललिता पालीवाल ने सभी प्रधानाचार्य को तहे दिल से धन्यवाद कहा और बच्चों से कहा कि सोसाइटी बच्चों के प्रोग्राम कराए तो बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेकर इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाएं इस मौके पर संस्थापक ललिता पालीवाल जिला अध्यक्ष नमिता गोयल जिला उपाध्यक्ष सीमा कुशवाहा जिला मंत्री नीरू अग्रवाल कोमल अनामिका सोनल अंजू सुमन हर्षिता जैन आदि लोग मौजूद रहे
संवाददाता अनिल चौधरी