किसान कल मनाएंगें विजय दिवस, 26 को राजभवन मार्च 

किसान कल मनाएंगें विजय दिवस, 26 को राजभवन मार्च 

संवाददाता अनिल चौधरी

संयुक्त किसान मोर्चा, उत्तर प्रदेश


हाथरस । 18 नवंबर। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर कल देश भर में किसान विजय दिवस मनाएंगें। एक साल पहले 19 नवंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। आंदोलन कर रहे किसान इसे अपने 13 महीने के दिल्ली आंदोलन की ऐतिहासिक जीत मानते है। 
  19 नवंबर को एक बार फिर उस जीत का जश्न किसान गांवों में मनाएगा। गांवों में ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और किसानी आंदोलन के गीतों के साथ जश्न और विजय मार्च आयोजित किए जाएंगें। रात्रि के समय दीपमालाओं -मोमबत्तियों, आतिशबाजी के साथ किसान कानून वापसी की जीत की खुशी जाहिर करेगा। 
   उधर एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जा माफी, किसान पेंशन, आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों की वापसी जैसी तमाम बाकी मांगों के लिए आंदोलन के दूसरे चरण का बिगुल बज चुका है। 26 नवंबर को देश भर में राजभवन मार्च की तैयारियां जोरों पर हैं। लखनऊ में भी ईको गार्डन में महापंचायत के बाद राजभवन मार्च की तैयारियां चल रही हैं। जिले से अधिकाधिक संख्या किसानों की भागीदारी के लिए भाकियू,किसान सभा, जय किसान आन्दोलन, क्रांतिकारी किसान यूनियन, आदि प्रमुख किसान संगठनों के राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिलास्तरीय पदाधिकारी गांव-गांव जनसंपर्क में जुटे है।   राजभवन मार्च के दौरान राष्ट्रीय मांगों के अलावा किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली, गरीबों को 300 यूनिट फ्री बिजली, गन्ना का बकाया भुगतान, आवारा पशुओं का बंदोबस्त, डीएपी खाद की समुचित उपलब्धता, सूखा और अतिवृष्टि का बकाया मुआवजा जैसी तमाम राज्यस्तरीय एवं क्षेत्रीय मांगों को उठाया जाएगा।