पुलिस के द्वारा हटवाए गए ठेलि खेमचे लगाने की समस्या को लेकर एसडीएम से मिले पीड़ित।

पुलिस के द्वारा हटवाए गए ठेलि खेमचे लगाने की समस्या को लेकर एसडीएम से मिले पीड़ित।

इसरार अंसारी
मवाना । नगर के वीआईपी रोड कहे जाने वाले तहसील रोड पर लगी हुई छोले भटूरे की ठेली खेंमचे आदि थाना पुलिस द्वारा हटवाए जाने पर पीड़ितों ने भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष सुनीत कुमार के नेतृत्व में एसडीएम अखिलेश यादव से मिलकर समस्या के समाधान की मांग उठाई है। बता दें कि विगत दिनों वीआईपी तहसील रोड कि दोनों और छोले भटूरे की ठेली खेमचे आदि लगाकर नगर निवासी अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे जिसके चलते तहसील में आने वाले अधिकारियों एवं अन्य लोगों को आओ गमन में परेशानी होने के चलते थाना पुलिस ने उन्हें हटवा दिया था। जिसके चलते पीड़ितों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया इसी के चलते शुक्रवार को भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर उद्यान समिति के अध्यक्ष सुनीत कुमार के नेतृत्व में पीड़ित तहसील पहुंचे और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया और समस्या के निस्तारण कराए जाने की मांग उठाई। जिस पर एसडीएम अखिलेश यादव ने अस्थाई रूप से कोई समाधान ना होने तक ठेली आदि लगाने की अनुमति देते हुए कहा है कि तहसील रोड पर सड़क के दाएं और की भूमि पालिका की है जिसमें काफी जगह है पालिका अधिशासी अधिकारी से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधान करा दिया जाएगा। के दौरान विजय उम्र राजा इरफान चरण सिंह सलमान तौसीफ राजपाल सुरेंद्र मूलचंद रामकिशोर समसू विक्रम गौरव राजेंद्र आदि ठेले वाले मौजूद रहे।