कंटीले तार, आवारा पशु, गन्ने का बकाया भुगतान न होने और खाद की किल्लत से किसान परेशान, शीघ्र हो समाधान : नरेशपाल सिंह

कंटीले तार, आवारा पशु, गन्ने का बकाया भुगतान न होने और खाद की किल्लत से किसान परेशान, शीघ्र हो समाधान : नरेशपाल सिंह

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। कस्बे में सुखबीर सिंह के आवास पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वाधान में किसानों की सभा में समस्याओं पर चर्चा हुई। 


जिलाध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने किसानों की समस्यायों पर चर्चा के दौरान कहा कि ,कंटीले तार पर प्रतिबंध लगाया जाए।आवारा गोवंश से किसानों को निजात दिलाई जाए। कस्बे में जलभराव की समस्या को दूर किया जाए। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान तुरन्त किया जाए तथा डीएपी की किल्लत दूर हो। 

उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की कार्यकारिणी को मजबूत कर किसानों की समस्यायों का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सकेगा। अध्यक्षता मा महीपाल सिंह ने की और संचालन मांगेराम ने किया।सभा में सहदेव सिंह, धर्मेद्र सिंह, बलबीर सिंह, कुलदीप कुमार, जगदीश सिंह, अनिल कुमार आदि किसान मौजूद रहे।