स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर, लोग चाहते हैं पहले गांवों में फागिंग हो

स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर, लोग चाहते हैं पहले गांवों में फागिंग हो

संवाददाता राहुल राणा

दोघट।दाहा गांव में बुखार पीड़ित लोगों की सूचना मिलने पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लोगों की जांच कर दवाएं दी।

दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि, गांव में शिविर लगाकर खानापूर्ति की जाती है ,जबकि ग्रामीणों को मच्छरों से बचाने के लिए फॉगिंग कराया जाना बेहद जरूरी है ,लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 

शुक्रवार को दाहा गांव में सीएचसी बिनौली से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर बीमार लोगों का इलाज कराया गया। स्वास्थ्य टीम प्रभारी डाक्टर गुफरान ने बताया की शिविर में 61 मरीजों को दवाएं दी गई, जबकि 12 मरीजों के डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि बुखार की जांच के लिए सैंपल लिए गए ,जो नैगेटिव पाए गए। इस मौके पर डा संजीव कुमार, स्टाफ नर्स रेणु आदि टीम में शामिल रहे।