केनरा बैंक की गांगनौली शाखा में 3 बजते ही जड दिया ताला, ग्रामीणों के हंगामे के बाद भी गार्ड ने किया इंकार
हंगामा बढता देख प्रबंधक ने ग्रामीणों को समझाया
संवाददाता राहुल राणा
दोघट।देहात क्षेत्र में बैंक शाखाओं द्वारा नियमों को ताक पर रखकर किस तरह से ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है, इसका उदाहरण गांगनौली गांव में स्थित केनरा बैंक की शाखा है |यहाँ पर 3 बजे ही दरवाजा बंद कर दिया गया और ताला भी जड दिया , जिसे लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया।
बताया गया कि, गांगनौली गांव में स्थित केनरा बैंक शाखा पर शनिवार को जब ग्रामीण पहुंचे ,तो वहां 3 बजे ही गार्ड ने दरवाजा बंद कर दिया, जिसे ग्रामीणों ने खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन गार्ड ने दरवाजा खोलने से साफ इंकार कर दिया। नाराज ग्रामीणों के हंगामे को देख शाखा प्रबंधक ने गेट पर आकर मामला सुलझाया।
इस मामले की किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर वायरल भी कर दी।
वीडियो में बैंक के बाहर खड़े ग्रामीण गार्ड पर आरोप लगा रहे हैं कि, 3 बजे ही गेट बंद कर दिया गया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा ,बाद में शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों को समझाया। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।