ईद व चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक

ईद व चुनाव के मद्देनजर शांति समिति की बैठक
कैराना। एसडीएम व सीओ ने आगामी ईद उल फितर व निकाय चुनाव के मद्देनजर गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की।
रविवार की शाम कैराना कोतवाली में एसडीएम निकिता शर्मा व सीओ अमरदीप मौर्य ने आगामी ईद उल फितर, निकाय चुनाव के मद्देनजर गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान एसडीएम ने मतदाता सूची संबंधी समस्याएं पूछी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में संशोधन का कार्य चल रहा हैं। 18 अप्रैल को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। वहीं उन्होंने निकाय चुनाव में फर्जी वोट डालने से बचने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई फर्जी वोट डालता हुआ फंस गया तो हर चुनाव में उसे जिलाबदर होना पड़ेगा। वहीं उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखें तथा बाहरी व्यक्तियों के दिखाई देने पर पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें। त्यौहार तथा चुनाव के मद्देनजर अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। एसडीएम ने नगर वासियों को ईद उल फितर की बधाई दी। सीओ ने मतदान को लेकर लोगों से समस्याएं पूछी तथा ईद पर होने वाली नमाज की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज सडक पर नहीं होगी। मस्जिदों के अंदर ही नमाज अदा करें। चुनाव में कोई ऐसा कार्य ना करें। जिससे परेशानी पैदा हो। चुनाव में एक दूसरे पर हुटिंग ना करें। सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट ना डालें तथा चुनाव में जहरीली शराब का इस्तेमाल ना करें। मतदाताओं को पैसे ना बांटे। ईद मिलन कार्यक्रम के लिए प्रत्याशी को परमिशन लेनी होगी। किसी भी प्रत्याशी द्वारा सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चुनाव में बैनर पोस्टर व प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहन के लिए भी परमिशन लेनी होगी। मिलजुल कर निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा। वहीं उन्होंने संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में भी जानकारी ली। फर्जी मतदान या चुनाव में मतदाताओं को पैसे बांटने की शिकायत तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। चुनाव में किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। चुनाव के दिन फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों की शिकायत पर तुरंत कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अबकी बार मतदान केंद्रो पर अधिक पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि एजेंट बूथ के अंदर नहीं रहेगा। कोई भी प्रत्याशी अपराधी को एजेंट ना बनाएं। वहीं उन्होंने बीमार व विकलांग मतदाताओं को लाने के लिए एक ही वाहन का बार बार प्रयोग न करने को कहा। इस दौरान निवर्तमान चेयरमैन हाजी अनवर हसन, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष विपुल कुमार जैन, रोशन लाल आर्य, शगुन मित्तल, सालीम, शाहिद व राशिद आदि मौजूद रहें।