गन्नों के वाहनों के जाम से व्यापार हो रहा चौपट

गन्नों के वाहनों के जाम से व्यापार हो रहा चौपट

दुकानों पर ग्राहक न पहुंचने से व्यापारियों में चिंता
मिल से निकलने वाली छाई से लोगों में फैल रही बीमारियां
उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से की समस्या के समाधान की मांग
शामली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नेशहर में गन्नों के वाहनों से व्यापार पूरी तरह चौपट होने तथा शुगर मिल से निकलने वाली छाई से आम लोगों को निजात दिलाने की मांग की है। इस मौके पर डीएम को ज्ञापन सौंपकर दोनों समस्याओं के समाधान की मांग की है। जानकारी के अनुसार शामली शुगर मिल में आ रहे भारी संख्या में गन्नों के वाहनों के चलते शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गयी है, शहर में भीषण जाम के हालात बने रहते हैं जिससे अन्य वाहन चालकों यहां तक कि पैदल चलने वाले लोगों को भी मुसीबतों का सामना करना पड रहा है। सडकों पर गन्नों के वाहन खडे रहने से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो गया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल के नेतृत्व में व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। अंकित गोयल ने कहा कि शामली शहर में पिछले चार दिनों से गन्ने के जाम के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जाम के कारण व्यापारियों का व्यापार भी चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है। व्यापारी अपने प्रतिष्ठान तक जाने में भी असमर्थ हो गए हैं, दुकानों पर ग्राहक नहीं पहंुच रहे हैं जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जाम में फंसने के कारण स्कूली बच्चे भी कई-कई घंटे बाद अपने घरों को पहुंच रहे हैं। बच्चे ट्यूशन पढने के लिए नहीं जा पा रहे हैं, जाम के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इसके अलावा शुगर मिल से निकलने वाली छाई से भी लोग परेशान हो रहे हैं। छाई से लोगों की आंखों में जलन व सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने डीएम से मामले की गंभीरता को देखते हुए समस्याओं केसमाधान की मांग की है। इस मौके पर अनुराग जैन, संजय गोयल, अनिल भार्गव, संजीव कुमार सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।



दुकानदारों ने भी जताया विरोध
शामली। शहर की सडकों पर पिछले चार दिनों से गन्नों के वाहनों के जाम के चलते व्यापार प्रभावित होने पर दुकानदारों में भी मिल के खिलाफ आक्रोश बढता जा रहा है। बुधवार को कुछ दुकानदारों ने प्रदर्शन करते हुए जाम की समस्या के समाधान की मांग की। सुभाष चौंक पर दुकान करने वाले कई लोगों ने बताया कि उनकी दुकानों के बाहर सडकों पर गन्नों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है, जिस के चलते ग्राहक दुकानों पर नहीं आ रहे जिससे उनका काम भी चौपट होने की कगार पर पहुंच गया है और  उनके सामने परिवार के पालन पोषण की समस्या खडी हो गयी है। दुकानदारों ने जिला प्रशासन व मिल के अधिकारियों से जाम की समस्या का जल्द से जल्द समाधान की मांग की।