प्रयागराज में माफिया अतीक व अशरफ हत्याकांड को लेकर कैराना में हाई अलर्ट

प्रयागराज में माफिया अतीक व अशरफ हत्याकांड को लेकर कैराना में हाई अलर्ट
कैराना। प्रयागराज में माफिया अतीक व उसके भाई अशरफ के हत्याकांड को लेकर हाईअलर्ट के चलते नगर में फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया गया। एसपी व एएसपी ने भी गतिविधियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
   शनिवार की रात प्रयागराज में माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु हाईअलर्ट जारी किया गया हैं। जिले में सबसे संवेदनशील जाने जाने वाले कैराना में रात करीब दो बजे सीओ अमरदीप मौर्य ने पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ मुख्य मार्ग, चौंक बाजार, पुराना बाजार, इमाम गेट आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर से भी वार्ता की। वहीं, एसपी अभिषेक भी कैराना में पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जानकारी की। एसपी ने पुलिस अमले को पूरी तरह से मुस्तैद रहने और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार प्रात: करीब साढ़े पांच बजे एक बार फिर सीओ ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। दोपहर के समय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते हुए क्षेत्रवासियों से कानून व्यवस्था बरकरार रखने में सहयोग करने तथा अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया। एएसपी ओपी सिंह ने भी कैराना पहुंचकर पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक दिशा—निर्देश भी दिए।