बडका ग्रामवासी दो दिन से बिजली न आने से हुए प्रभावित, पनप रहा है आक्रोश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बड़ौत | कोतवाली क्षेत्र के बड़का गांव में 2 दिन से बिजली न आने से ग्रामीणों हुए परेशान | पशुओं के लिए चारा पानी ही नहींं उनके लिए भी दैनिक आवश्यकताएं बुरी तरह प्रभावित | इसके बावजूद कोई अधिकारी भी मौके पर ग्राम वासियों की सुध लेने गांव में नहीं पहुंचा जिससे ग्रामवासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश पनपता जा रहा है |
ग्राम वासियों का कहना है कि ,हर 2 सप्ताह से बड़का गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर चोरी की भेंट चढ़ता जा रहा है तथा उनमें से तेल चोरी की घटना आमबात हो रही है |
फिलहाल पूरे गांव की बत्ती गुल है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है, ना ही कोई अधिकारी मौके पर पहुंचा है | हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता एवं ग्राम वासियों ने कहा कि, अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया ,तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा |
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय नेता मधुसूदन शास्त्री राजेश कुमार चौहान रमेश जोगिंदर सतवीर कश्यप सत्येंद्र कश्यप रमेश कश्यप सूरज बाल्मीकि रमेश वाल्मीकि धीरज बाल्मीकि आदि ने कहा कि ,विद्युत विभाग जल्द से जल्द गांव की समस्या पर ध्यान दे, गांव में बिजली ना आने के कारण गर्मी से लोग परेशान हैं |