जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायत प्राप्त ,3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में 53 शिकायत प्राप्त ,3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के क्रम में जिलाधिकारी राज कमल  यादव की अध्यक्षता में बड़ौत तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ,जिसमें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के सम्मुख 52 शिकायतें प्राप्त हुईं , जिसमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया ।
     
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में संबंधित अधिकारियों से शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की जांच कराई सभी अधिकारियों ने शिकायत के समाधान के संबंध में शिकायतकर्ता से दूरभाष पर बात की और फीडबैक भी लिया ,जिसमें सभी अधिकारियों ने अपनी आख्या लगाकर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत की ।

इस अवसर पर मिली शिकायत पर जिलाधिकारी ने बड़ा संज्ञान लिया और जाति प्रमाण पत्रों का सही से सत्यापन न करने के कारण रंछाड़ गाँव के राजस्व लेखपाल मुकुल कुमार को संपूर्ण समाधान दिवस में ही निलम्बित कर दिया ।
,
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को भी सख्त लहजे में निर्देशित किया कि ,जो अधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर या तहसील दिवस की किसी संबंधित शिकायत पर उसके स्थलीय निरीक्षण के समय फोटोग्राफ्स या रिपोर्ट सही से नहीं देगा ,उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी ।

जिलाधिकारी  ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि, जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण संभव हो ,इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है |

   
 इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह ,जिला गन्नाधिकारी अनिल कुमार भारती ,पुलिस क्षेत्राधिकारी आदि उपस्थित रहे।