बिजली के तारों में शार्ट शर्किट के चलते दुकान, सामान व फर्नीचर जलकर राख
संवाददाता अजय कुमार
बालैनी।स्थानीय बस स्टैंड पर शुक्रवार की रात बिजली के तारों में शॉर्ट शर्किट के चलते सब्जी विक्रेता की दुकान में लगी आग । तमाम कोशिशों के बावजूद सामान और फर्नीचर के जलकर राख होने से करीब तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है |
बालैनी बस स्टैंड पर कादिर पुत्र अशोक शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। रात में अचानक दुकान में आग लग गई, सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहींं हुए। बाद फायर बिर्गेड की टीम को सूचना दी गई ,उन्होंने मौके पर पहुँचकर घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि ,आग दुकान के अंदर लगे बिजली के तारों में शार्ट शर्किट के चलते लगी है। पीड़ित कादिर ने बताया कि ,उसका सभी सामान और दुकान जलकर राख हो गई ,जिसके चलते उसे करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है |