अनिश्चित कालीन धरने का ग्यारहवां दिन , नहीं झुकेंगे, नहीं उठेंगे, बकाया भुगतान कराके रहेंगे : अधिवक्ता

अनिश्चित कालीन धरने का ग्यारहवां दिन , नहीं झुकेंगे, नहीं उठेंगे, बकाया भुगतान कराके रहेंगे : अधिवक्ता

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत | तहसील में सोमवार को किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने रेवेन्यू बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड वेदपाल सिंह पंवार के नेतृत्व में 11 वें दिन भी धरना दिया | अधिवक्ताओं ने कहा कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी मलकपुर चीनी मिल मालिक गहरी नींद में हैं, जबकि अधिवक्ता तहसील परिसर में किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर लगातार धरने पर मौजूद हैं |

 अधिवक्ताओं ने कहा कि, किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए मलकपुर चीनी मिल के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा तथा इसके लिए जल्दी ही किसानों की एक महापंचायत तहसील परिसर में बुलाई जाएगी, जिसमें मलकपुर चीनी मिल के खिलाफ बड़ा निर्णय लिया जाएगा | कहा कि, किसानों का मलकपुर चीनी मिल पर ₹400 करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान होना अभी बाकी है ,जो अभी किसानों के खाते में नहीं पहुंचना है |  

अधिवक्ताओं ने पुनः चेतावनी दी कि,अगर चीनी मिल प्रबंधन ने किसानों की अनदेखी जारी रखी, तो चीनी मिल के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी | धरने पर बैठने वालों में जय वीर राणा एडवोकेट वेदपाल सिंह पंवार अध्यक्ष सागर तोमर महामंत्री अमित वशिष्ठ एड, भू प्रकाश एड विनीत प्रधान संजीव प्रधान पुष्पेंद्र उज्जवल ईश्वर सिंह एड तेजवीर सिंह एड हरेंद्र सिंह रामवीर सिंह विनोद मान एड सिनोली हरेंद्र सिंह एड हरवीर सिंह के अलावा काफी संख्या में वकील धरने पर मौजूद रहे तथा मलकपुर चीनी मिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे |