डेढ माह से लापता किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए किया कोतवाली का घेराव व प्रदर्शन

डेढ माह से लापता किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए किया कोतवाली का घेराव व प्रदर्शन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | डेढ माह से लापता युवती की बरामदगी न होने से ग्रामीणों सहित हिंदू संगठनों ने जताया रोष | किया थाने का घेराव तथा सकुशल शीघ्र बरामदगी के लिए की मांग |

हिंदू जागरण मंच की महिला सुरक्षा और सम्मान की पदाधिकारियों ने थाना कोतवाली का घेराव किया। टोली के पदाधिकारी काठा गांव की डेढ़ माह से लापता लड़की के विषय में अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोशित थे। महिला सुरक्षा और सम्मान का कार्य देख रहे जय कुमार कंडेरा ने कहा कि, लड़की जल्द से जल्द बरामद की जाए तथा चेतावनी दी कि,भविष्य में ऐसा ना हो कि ,आगे की रणनीति तैयार करने को हम बाधित हो। 

वहीं कपिल शर्मा ने कहा कि, बेटी के सम्मान में चाहे वह लव जिहाद की घटना हो या अन्य किसी प्रकार की अनहोनी ,बागपत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।हिंदू जागरण मंच के संरक्षक किशोर चौहान ने कहा कि, बागपत क्षेत्र में जागरूकता इतनी बढ़नी चाहिए कि, बेटी को गलत और सही का तुरंत अंदाजा लग जाए और वह कोई भी अनहोनी होने से पहले बच जाए | 

इस मौके पर राजीव राजपूत, अशोक शर्मा, ललित चौहान ,राजू चौहान, विनीत चौहान, अनीता जी, मीनाक्षी जी, पूजा शर्मा ,प्रियंका आर्य ,राजू आदि उपस्थित रहे | वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि, लडकी का पता लगाकर शीघ्र बरामद करने के लिए थाना पुलिस लगातार प्रयासरत है |